Monday, August 9, 2010

ये जीवन है, इस जीवन का

ये जीवन है, इस जीवन का यही है - यही है - यही है रंगरूप थोड़े गम हैं, थोडी खुशियाँ यही है - यही है - यही है छाओं धूप ये जीवन है...ये न सोचो इसमे अपनी हार है के जीत है इसे अपना लो जो भी जीवन की रीत है ये जिद छोड़ो, बन्धन यूं न तोड़ो हर पल एक दर्पण है ये जीवन है...धन से न दुनिया से, घर से न द्वार से सासों की डोर बंधी है, प्रीतम के प्यार से दुनिया छूटे, पर न टूटे, ये ऐसा बन्धन है ये जीवन है...ये जीवन है, इस जीवन का यही है - यही है - यही है रंगरूप थोड़े गम हैं, थोडी खुशियाँ यही है - यही है - यही है छाओं धूप ये जीवन है...

No comments:

Post a Comment