Monday, July 12, 2010

किसी की मौत कितनी करीब है?

मौत, मृत्यु, देहांत, डेथ आदि ऐसे शब्द जिसे सुनते ही बड़े-बड़े विद्वान और पराक्रमी लोगों के भी पसीने छूट जाते है। सामान्यत: सभी के मन में कौतुहल रहता है कि हमारी मृत्यु कब और कैसे होगी?जब किसी की मृत्यु करीब आती है तो उस व्यक्ति का स्वभाव, हाव-भाव सब बदल जाते हैं। वह हर कार्य अजीब ढंग से करता है। उस व्यक्ति का व्यक्तित्व ही बदल जाता है।हमारे धर्म ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र के कुछ बिंदू यहां दिए जा रहे हैं जिससे किसी व्यक्ति की मृत्यु में कितने दिन शेष हैं, अंदाजा लगाया जा सकता है-- यदि किसी व्यक्ति का पेट सांस लेते समय बिल्कुल ना हिलें तो समझ लें कि उसकी आयु कुछ ही घंटे शेष है।- यदि व्यक्ति की आंखें पथरा जाएं, आंखों में कोई हलचल ना हो, तब उसका जीवन कुछ ही घंटों का शेष होता है।- यदि किसी व्यक्ति को आइने में अपना अक्स दिखाई देना बंद हो जाए तो उसकी आयु करीब 1 दिन और शेष है।- जब किसी व्यक्ति को रात के समय ध्रुव तारा दिखाई न दें तो समझ लें कि उसकी आयु करीब 40 दिन शेष हैं।- जब किसी व्यक्ति को पानी, घी, तेल में स्वयं की परछाई दिखाई देना बंद हो जाए तो उस व्यक्ति की आयु करीब 7 दिनों की शेष है।- जब किसी व्यक्ति का स्वभाव पूरी तरह बदल जाए, उसकी सभी हरकतें, हाव-भाव, बोल-चाल, सभी आदतें बदल जाएं, उसका स्वभाव कठोर हो जाए, हर कार्य अजीबोगरीब ढंग से करें तो समझ लें कि उसकी आयु करीब 1 वर्ष और शेष हैं।

No comments:

Post a Comment